Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

सुभारती विश्वविद्यालय में मनाया गया अखंड भारत का स्वतंत्रता दिवस व एकता दिवस, सरदार पटेल की प्रतिमा का हुआ अनावरण




 नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के परिसर में प्रति वर्ष मनाए जाने वाले अखंड भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह व सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस को संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आज़ाद हिन्द फौज के भर्ती अधिकारी रहे 101 वर्षीय सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट आर माधवन पिल्लई उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन व भारत माता और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण भी हुआ ।

वहीं इस दौरान सुभारती डिफेंस अकादमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट आर माधवन पिल्लई(आईएनए) व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.(डॉ.) पी.के. गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ रेडियो डाइग्नोसिस व उनकी पत्नी व एनेस्थीसिया विभाग, सुभारती मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्रोफेसर (डॉ.) कुमकुम गुप्ता मौजूद रहे ।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट आर माधवन पिल्लई, पूर्व नियोजन अधिकारी, आईएनए ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने हमें तीन सूत्र वाक्य दिए जिसमें उन्होंने बताया कि हमें एकता, समर्पण और विश्वास के भाव को अपने जीवन में रखना चाहिए। यदि हमने इन तीनों को अपने जीवन में अपना लिया तो हम अपने देश को स्वतंत्र भी करा पाएंगे व इसे एक संप्रभु राष्ट्र भी बना पाएंगे। इस दौरान लेफ्टिनेंट पिल्लई ने आज़ाद हिन्द फौज के सुप्रसिद्ध गीत कदम-कदम बढाए जा को भी गाया, जिसने उपस्थित जनसमूह में ऊर्जा का संचार भरने का कार्य किया । इस दौरान लेफ्टिनेंट पिल्लई को विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, कुलाधिपति डॉ. स्तुति नारायण कक्कड़, कुलपति प्रो.(डॉ.) पी.के. शर्मा, विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कर्नल (डॉ.) एन. के. आहूजा (से.नि.), सुभारती डिफेंस अकादमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी, एसएम(सेनि) ने अंगवस्त्र, माला, पगड़ी व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया । इस दौरान सुभारती समूह के संस्थापक व प्रसिद्ध राष्ट्रवादी शिक्षाविद डॉ. अतुल कृष्ण ने विशेष रूप से लेफ्टिनेंट आर. माधवन पिल्लई को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का प्रतिरूप कहते हुए दंडवत प्रणाम करके संपूर्ण राष्ट्र की ओर से अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।  
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा कि हम आज से 21 अक्टूबर 2026 तक अखंड भारत के स्वतंत्रता दिवस के संदर्भ में कई कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे, उन्होंने बताया कि अगले वर्ष 21 अक्टूबर 2026 को अबतक का सबसे अभूतपूर्व रूप से अखंड भारत का स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साल भर चलने वाले इन आयोजनों में जनपद के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता प्रमुख रूप से रहेगी। डॉ. अतुल ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले सभी शहीदों और क्रांतिकारियों को नमन करते हुए राष्ट्र की एकता बनाए रखने में योगदान देने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान भी किया। डॉ अतुल कृष्ण ने कहा कि हमें यह जानने की अत्यधिक आवश्यकता है कि किस प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश के बाहर रहते हुए भी देश की आज़ादी के लिए कार्य किया। एक बेहद ज्ञानवर्धक एवं रोचक प्रेजेंटेशन के माध्यम से डॉ. अतुल ने भारत की आज़ादी में नेताजी और आज़ाद हिंद फ़ौज की भूमिका को तथा उनके विचारों को उपस्थित जनमानस तक पहुंचाया ।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति स्तुति नारायण कक्कड़ ने दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की आज़ादी में योगदान देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के सम्मान में कोई भूल नहीं करनी चाहिए हमें यह याद रखना चाहिए कि उनके अमर बलिदान से ही आज हमारा भारत स्वतंत्र है।

इस अवसर पर सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक आचार्य व नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीठ की शोध अधिकारी डॉ. प्रीति सिंह के द्वारा संपादित पुस्तक आजाद हिंद टू विकसित भारत नामक पुस्तक का भी सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया।
इस दौरान स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर सरदार पटेल की सुभारती विश्वविद्यालय में मूर्ति अनावरण के अवसर पर सुभारती लॉ कॉलेज के संकायाध्यक्ष डॉ वैभव गोयल भारतीय द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति को दान देने वाले मेरठ के सुप्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट व सुभारती शहीद स्मारक उपवन क्लब के संरक्षक सदस्य द्वय प्रो.(डॉ.) पी.के. गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ रेडियो डाइग्नोसिस, सुभारती मेडिकल कॉलेज व उनकी पत्नी व पूर्व प्रोफेसर (डॉ.) कुमकुम गुप्ता, एनेस्थीसिया विभाग, सुभारती मेडिकल कॉलेज को आभार ज्ञापित करते हुए सभी को सरदार पटेल के बारे में अपने विचारों से जोड़ा । इस दौरान विधि संकाय की ही सहायक आचार्य डॉ. आफरीन अल्मस द्वारा राष्ट्र निर्माण में लौह पुरुष सरदार पटेल की भूमिका पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गई ।
कार्यक्रम में भारतीय शांति सेना से सेवानिवृत्त हवलदार विरेंद्र कुमार पंघाल व शहीद हवलदार गजपाल के परिवार को सम्मानित किया गया। आईएनए की रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट की सिपाही व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कमाची अमल की पौत्री एस.लक्ष्मी को सम्मानित किया गया।

 

इस कार्यक्रम में क्रमशः हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड मेरठ के ग्रुप हेड भूपेंद्र सिंह व अमर उजाला के स्ट्रेटजी और प्लैनिंग हेड अशोक शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन मुख्य लेफ्टिनेंट आर. माधवन पिल्लई (आईएनए), सुभारती समूह के संस्थापक डॉक्टर अतुल कृष्ण, कुलाधिपति स्तुति नारायण कक्कड़, कुलपति प्रो.(डॉ.) पी.के. शर्मा, सरदार पटेल की मूर्ति के भेंटकर्ता प्रो.(डॉ.) पी.के.गुप्ता, डॉ. कुमकुम गुप्ता आदि के द्वारा विश्वविद्यालय के सरदार पटेल लॉ कॉलेज के प्रांगण में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण साथ हुआ । इसके बाद जय हिंद के समवेत स्वर से संपूर्ण परिसर गुंजायमान हो गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के अध्यक्ष, शिक्षकगण, भारतीय सेना के शांति अभियानों में शामिल पूर्व शांति सैनिक व बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here