Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा की अध्यक्षता में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं स्वतंत्रता सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल व इंद्रा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने तीनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया। महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने उद्बोधन किया। पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि आज देश को फिर से इंदिरा जैसी मजबूत इच्छाशक्ति और सरदार पटेल जैसे निर्णय क्षमता वाले नेताओं की आवश्यकता है। 

यहां प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, धूम सिंह गुर्जर, मनिंदर सूद वाल्मीकि, समसुद्दीन चौधरी, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, हरीश त्यागी, पीयूष रस्तोगी, रीना शर्मा, मोहम्मद बदर, केडी शर्मा, राजन त्यागी, राजेश शर्मा, सचिन शर्मा, नरेश नेगी, नईम राणा, संजय कटारिया, जाने आलम सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here