Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

महिलाओं एवं छात्राओं की सुविधा के लिए किया बस का संचालन

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। अखिल विद्या समिति द्वारा मेरठ के बीच पहली बस का संचालन शुरू किया गया  समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि महिलाओं एवं छात्राओं की सुविधा के लिए यह बस मेरठ-परीक्षितगढ़ आसिफाबाद मोटर यूनियन के माध्यम से चलाई गई है।


चेयरमैन हिटलर त्यागी ने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज से झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। राजकीय राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम चौधरी, थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय, अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला, टीम तेजस्विनी की राष्ट्रीय प्रभारी स्वाति चौधरी, मिशन शक्ति की प्रभारी एसआई आरती यादव, मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी सोनिया रानी, मेरठ-परीक्षितगढ़ आसिफाबाद मोटर यूनियन के अध्यक्ष विक्रांत चौधरी सहित महिलाएं एवं छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने बस में शामिल होकर बेटियों का उत्साह बढ़ाया। मिशन शक्ति केंद्र थाना परीक्षितगढ़ द्वारा आरती यादव, स्वाति चौधरी, पूनम रुहेला द्वारा नया रोड मैप बनाकर अन्य मार्गों पर भी बस संचालन के लिए मांग की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here