नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को सशक्त नारी-सर्मथ प्रदेश अभियान के तहत सोमवार को जूनियर हाईस्कूल मंढियाई की कक्षा आठ की छात्रा सदफ एक दिन के लिए बीडीओ बनी, जबकि सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा आराध्या सिंह एक दिन के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक बनाई गई। दोनों छात्राओं ने अपने-अपने कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार संभाला और अपने-अपने विभाग की कार्य प्रणाली को बारीकी से समझा।
सोमवार सुबह मंढ़ियाई गांव स्थित जूनियर स्कूल की कक्षा आठ की सदफ समय से सरधना विकास खंड कार्यालय पहुंची। जहां बीडीओ सुनित कुमार भाटी व एडीओ ने पुष्प भेंटकर उनका स्वागत किया। उसके बाद दोनों अधिकारियों की देखरेख में सदफ ने विकास खंड कार्यालय में हो रहे कार्य की प्रणाली को बारीकी से समझा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। अधिकांश शिकायतें सड़क, नाली खड़ंजा व राशन कार्ड को लेकर थी। जिस पर उन्होंने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। उधर, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा आराध्या सिंह एक दिन की प्रभारी निरीक्षक बनीं।
इस दौरान आराध्या सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली को गंभीरता से समझा और महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं जागरूकता अभियानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य डा. रोहित मेहरा भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment