Breaking

Your Ads Here

Monday, October 20, 2025

नौकरानी ने की थी 50 लाख की चोरी, गिरफ्तार कर किए जेवरात बरामद


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना पल्लवपुरम पुलिस ने 50 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया। महिला चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से सोने-चाँदी व डायमण्ड जेवरात बरामद किए गए। आरोपिता नौकरानी है, जिसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।

थाना पल्लवपुरम के उप निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर बॉबी पत्नी जगवीर निवासी ग्राम महल चौकी लावड़ थाना इंचौली को शीलकुंज कॉलोनी के पास स्थित खाली प्लाट से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में चोरी गए सोने, चाँदी व डायमण्ड के जेवरात बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। बताया कि दो दिन पूर्व कॉलोनी स्थित एक घर से सोने, चाँदी व डायमण्ड के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि सफाई व घरेलू कार्य करने वाली महिला बॉबी ने यह चोरी की।

संदेह के आधार पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी गए समस्त आभूषण बरामद किए गए। इस आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)/331(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई और नौकरानी द्वारा अपने स्वामी के कब्जे से आभूषण चोरी करने के कारण धारा 305(ए) बी.एन.एस. के बजाय धारा 306 बी.एन.एस. में परिवर्तन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here