नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के
नाइस स्कूल ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में भाषाएँ और संचार:
भावी पेशेवरों के लिए कौशल विषय पर एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को यह बताना था कि भाषा और संचार कौशल न
केवल करियर में मदद करते हैं, बल्कि व्यक्तिगत और सांस्कृतिक विकास
के लिए भी बहुत ज़रूरी हैं। कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ. एवगेनिया झारिकोवा (सह-प्राध्यापक, नाइस एसबीएस) रहीं।
उन्होंने छात्रों को आइस-ब्रेकर, शब्द प्रश्नोत्तरी, भूमिका-अभिनय और फॉल्स
फ्रेंड्स जैसी कई गतिविधियों के माध्यम से यह समझाया कि अच्छी भाषा और संचार
क्षमता जीवन और पेशे दोनों में क्यों आवश्यक है। फॉल्स फ्रेंड्स गतिविधि छात्रों
के लिए विशेष आकर्षण रही, जिसमें बताया गया कि
जर्मन शब्द गिफ्ट का अर्थ ज़हर होता है, उपहार नहीं। कार्यक्रम का समापन
ई-सेल के फैकल्टी सलाहकार डॉ. नवनीश त्यागी के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ। उन्होंने
विश्वविद्यालय प्रशासन और सभी छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
No comments:
Post a Comment