रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के ग्राम खरकाली में P D A बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में पड़ा।
कहा कि पी डी ए गठबंधन भारी सीट जीतकर सरकार बनाएगा, क्योंकि भाजपा ने देश प्रदेश में जाति धर्म के नाम पर लोगों गुमराह कर नफरत फैलाने का काम किया है।जबकि समाजवादी पार्टी सभी धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है भाजपा सरकार में लोग डकैती अपहरण बलात्कार चरम सीमा पर हो रहे हैं लेकिन सरकार का इस तरह कोई ध्यान नहीं है। बैठक के विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी रहे। बैठक का संचालन निरंजन सिंह ने किया बैठक के आयोजक खीमचंद प्रधान खरकाली व विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस बैठक में पवन यादव हिमांशु सिद्धार्थ गजेंद्र भूमि हिमांशु सिद्धार्थ राहुल विधूड़ी नितिन चौहान नईम मलिक अंसारी सोनू अब्दुल्ला त्यागी कश्मीरा सौंदत आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment