Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 13, 2025

नृत्य प्रतियोगिता का भव्यायोजन, अनुराधा रही प्रथम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में हिन्दी पखवाड़े के चलते हिन्दी भाषा और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम और सम्मान को बढ़ावा देने तथा छात्राओं की प्रतिभा प्रदर्शित करने के उद्देश्य से हिन्दी विभाग द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का भव्यायोजन किया गया।


प्रतियोगिता में कई छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपनी नृत्य कला का मनमोहक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. सुधा रानी सिंह (डी लिट् हिन्दी विभागाध्यक्ष) द्वारा किया गया। अपनी उत्कृष्ट नृत्य कला प्रदर्शित करते हुए अनुराधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में प्रो. मंजू रानी एवं डॉ. डेज़ी वर्मा ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here