Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 28, 2025

विद्यार्थियों ने जानी बंदियों की दिनचर्या, जेल का किया भ्रमण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला कारागार का विशेष भ्रमण किया। इस भ्रमण का नेतृत्व डॉ. प्रदीप चौधरी ने किया।


कारागार पहुंचकर विद्यार्थियों ने जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा तथा डिप्टी जेलर अलका, दीक्षा शर्मा और अमर सिंह से मुलाकात की और बंदियों की दिनचर्या व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि कारागार में बंदियों को साक्षर बनाने और उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए नियमित कक्षाएं चलाई जाती हैं, साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई, बढ़ई गिरी, बुनाई, पेंटिंग और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसी व्यावसायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग, ध्यान, स्वास्थ्य शिविर, कविता पाठ, भजन-कीर्तन, रंगमंच और उत्सव आधारित कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित होते हैं।


भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने महिला बैरक का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला बंदियों और उनके बच्चों से संवाद किया। इस अवसर पर प्रो. राकेश गुप्ता, डॉ. जितेंद्र गोयल, अमरपाल सहित 20 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here