मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शासन के महत्वपूर्ण अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मिशन शक्ति अभियान से परिचित कराना था। छात्राओं द्वारा हाथ में गुलाबी गुब्बारे लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्राओं ने रैली के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया । रैली का नेतृत्व मिशन शक्ति अभियान की महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो लता कुमार ने किया और अभियान की महत्त्वपूर्ण बातों को छात्राओं के साथ साझा किया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और मिशन शक्ति अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया। अभियान में 26 छात्राओं ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment