नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। शनिवार को कस्बा लावड़ नगर पंचायत कार्यालय में अंगीकार अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को जागरूक किया गया और जरूरतमंदों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। 
डूडा के कम्युनिटी लेवल टेक्निकल कन्सल्टेंट रोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में लाभार्थियों को अपने अधूरे मकानों को जल्द पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। और जानकारी दी कि जिन जरूरतमंद लोगों ने अभी तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें पीएम आवास योजना 2.0 के तहत आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरैशी थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। 
उन्होंने विशेष तौर पर जोर दिया कि क़स्बे में सभी योजनाओं को लाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। इस कार्यक्रम में शुभम, मनोज गोयल, देवेंद्र कुमार, गौरव वाल्मीकि, दीपक शर्मा, राजेंद्र कुमार और चमन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment