Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 27, 2025

बिलाल का फूल माला पहनाकर हौंसला बढ़ाया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। ब्लेसिंग द मेनकाइंड की ओर से राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बिलाल का फूल माला पहनाकर हौंसला बढ़ाया। 

गोल्ड मार्केट स्थित नदीम अख्तर के निवास पर अटौरा रोड़ निवासी एम बिलाल मंसूरी को डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। आपको बता दें कि बिलाल ने डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय लखनऊ से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की उपाधि हासिल की। दिव्यांग श्रेणी में अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल मिला है। बिलाल शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के साथ विकलांग अधिकार एवं उत्थान समूह के अध्यक्ष तथा MBM HINDI NEWS चैनल के प्रधान भी हैं। बिलाल को बचपन से सामाजिक कार्य करने का शौक़ रहा है जिस वजह से बिलाल ने अपने को पेशेवर रूप से आगे बढ़ाने के लिए इसी क्षेत्र से समाज कार्य की डिग्री भी हासिल की है। 

नदीम अख्तर ने कहा कि बिलाल ने अपने परिवार ही नहीं नगर के लोगों का गर्व से सर ऊंचा किया है। बिलाल को इस मेडल की दिली मुबारकबाद तथा भविष्य की शुभकामनाएं हैं। बिलाल को यदि अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किसी मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी तो संस्था आगे भी साथ देगी। गोल्ड मेडल मिलने के बाद बिलाल का स्वागत कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान सभासद अमीर आज़म, उस्मान मंसूरी, अहसान सैफी, डॉ नईम सैफी, अब्दुल सलाम, इत्यादि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here