Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 4, 2025

सलावा रजवाहे के पास तेज रफ्तार वाहन ने पैदल युवक को कुचला


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। बुधवार को दौराला थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी प्रमोद पुत्र बाबू किसी जरूरी काम से सरूरपुर की ओर पैदल जा रहे थे। वह जैसे ही सलावा राइट रजवाहे की पटरी के पास सड़क पार करने लगे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रमोद कुछ ही पलों में सड़क पर गिर पड़े और आसपास का माहौल सन्नाटा सा हो गया। राहगीरों के अनुसार, प्रमोद दर्द से कराहते हुए कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। सड़क पर खड़े लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायल युवक को उठाकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर ले गए। चिकित्सकों ने प्रमोद का प्राथमिक उपचार किया और हालत सामान्य होने के बाद उन्हें घर भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here