Breaking

Your Ads Here

Friday, September 5, 2025

हर्रा का मासूम अब तक लापता, तीन दिन से चल रहा रेस्क्यू

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरूरपुर। हर्रा में बुधवार शाम खेलते समय नाले में गिरे मासूम की तलाश शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। नगर पंचायत, पुलिस और प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी, जेसीबी, फायर ब्रिगेड और गोताखोर लगातार जुटे रहे, लेकिन मासूम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे कस्बे को दहला दिया है। घटना स्थल पर मातम पसरा है और परिजनों की चीख-पुकार सुन हर किसी की आंख नम हो रही है।


शुक्रवार को सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अधिशासी अधिकारी नीति गुप्ता खुद मौके पर डटी रहीं और कर्मचारियों के साथ नालों में जाल डलवाने, पानी की निकासी और मलबा हटाने का कार्य करवाती रहीं। नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर मोहम्मद अली भी लगातार अभियान की निगरानी में मौजूद रहे। नगर पंचायत के सफाईकर्मी, फायर ब्रिगेड, पुलिस बल, गोताखोर और जेसीबी मशीनें पूरे दिन जुटी रहीं। नाले के साथ-साथ आसपास के जलभराव वाले हिस्सों और पाइपलाइन की गहन जांच की गई, लेकिन मासूम का कोई सुराग नहीं मिला। सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा, हम लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क में हैं। पूरी नालियों और जलभराव वाले हिस्सों की बारीकी से जांच कराई जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मासूम का पता चलेगा।


पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नदीम चौहान ने कहा, "दुख की इस घड़ी में हम परिवार वालों के साथ हैं। जब तक मासूम मिल नहीं जाता तलाश जारी रहेगी।" पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री फारूक हसन ने प्रशासन से रेस्क्यू और तेज करने की मांग की। उन्होंने कहा, परिजनों की पीड़ा असहनीय है। अब तुरंत ठोस और तेज कदम उठाने की ज़रूरत है। मासूम के परिजन घटनास्थल पर लगातार मौजूद हैं। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पिता गुमसुम हालत में पानी में खोजते अधिकारियों को टकटकी लगाए देख रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here