Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 4, 2025

निवेश की संस्कृति को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए: डॉ. नीरज सिंघल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सीसीएसयू के सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान के प्लेसमेंट सेल द्वारा इन्वेस्टर्स अवेयरनेस प्रोग्राम विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संस्थान की विभिन्न शाखाओं (ब्रांचों) के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को केवल तकनीकी दक्षता ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी सशक्त बनने की आवश्यकता है। बचत और निवेश की आदतें न केवल व्यक्तिगत स्तर पर स्थिरता प्रदान करती हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देती हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि निवेश की संस्कृति को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से आए विशेषज्ञ राजीव जैन ने छात्रों को निवेश एवं बचत से जुड़े विविध पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने पूंजी बाजार के महत्व, वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता तथा भविष्य की आर्थिक सुरक्षा हेतु योजनाबद्ध निवेश पर विस्तार से प्रकाश डाला।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here