Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 4, 2025

सौ एकड़ की जमीन पर खुलेगा सीसीएसयू का नया कैंपस



-एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने शासन से स्वीकृति दिलाने का दिया आश्वासन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सेमिनार हॉल में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्य परिषद की एक बैठक ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 47 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर का एक और केंपस खोले जाने का प्रस्ताव कार्य परिषद द्वारा सर्वसम्मति से खोलने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 100 एकड़ जमीन के लिए शासन को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया। कार्य परिषद सदस्य एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने शासन से स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय के 37 में दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर पाठयक्रम में चक्रानुक्रम में संकायवार कृषि संकाय में प्रदत्त किए जाने एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में चक्र अनुक्रम में संकाय बार विश्वविद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय को प्रदत्त किए जाने का निर्णय लिया गया।

ललित कला विभाग की बढ़ाई जाएगी आय
ललित कला विभाग की आय बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदर्शनी लगाने एवं कलाकृतियों इत्यादि को विक्रय करने की अनुमति प्रदान की गई। जिसका आय व्यय का ब्यौरा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य, कार्य परिषद सदस्य एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर एवी कौर, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, डॉक्टर असलम जमशेदपुरी, डॉक्टर यशवेंद्र वर्मा, डॉक्टर नाजिया तरन्नुम, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here