Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 13, 2025

जोनल राउंड में चयनित होकर छात्रों ने प्रतिभा का परचम लहराया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एससीआरआईईटी) के मेधावी छात्रों ने जोनल राउंड में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के उद्यमिता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई।


चयनित टीम में प्रखर गंगवार, ऋषि कुमार, दिव्यांशु राठौर, प्रियंशु श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह और प्रियंशु यादव शामिल रहे। इन छात्रों ने बैंकिंग सेक्टर हेतु ह्लस्कैल ब्रेकरह्व नामक साइबर सिक्योरिटी आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया, जिसमें तकनीकी नवाचार के साथ सामाजिक सरोकार भी स्पष्ट दिखाई देता है। ई-सेल एससीआरआईईटी ने 19 अगस्त को आयोजन किया था, जिसके तहत ई-सेल आईआईटी बॉम्बे की गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक संस्थान से तीन टीमों को नामांकित किया गया। संस्थान निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने कहा, हमें गर्व है कि एससीआरआईईटी के छात्र स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रहे हैं। कार्यक्रम में ई. अशुतोष मिश्रा, डॉ. निधि चौहान, ई. प्रियंक सिरोही का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here