रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के गांव अगवानपुर में ग्राम प्रधान सपा नेता नुरूला खान आवास पर पीडीए की एक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संदेश को जन-जन पहुंचने का आह्वान किया तथा देश प्रदेश में भाजपा पर जमकर प्रहार किया
बैठक में पूर्व विधायक योगेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार किसान मजदूर को परेशान कर जाति धर्म की राजनीति कर प्रदेश में संविधान के साथ छेड़छाड़ कर खत्म करने की योजना बना रही है तथा पी डी ए गठबंधन से काप रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है युवा रोजगार के नाम पर भटक रहे हैं तथा अपने वादे से भटक गयी है आने वाले 2027 में विधानसभा चुनाव में सपा जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी तभी प्रदेश में खुशहाली होगी बैठक की अध्यक्षता प्रमोद तथा संचालन गौरव राणा ने किया बैठक में अहमद तुल्लाह खान कृष्ण जग्गी सतनाम रियाजुद्दीन सावेज कादीर नावेद खान लातुल्लाह खान बहरूदीन कालू आसिफ सैकड़ो लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment