Breaking

Your Ads Here

Friday, August 1, 2025

छात्रा की मृत्यु कारित करने वाला बस चालक गिरफ्तार

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्रान्तर्गत आरजी पीजी कॉलेज की एक छात्रा, जो पैदल कॉलेज जा रही थी, जीरो माईल पर सिटी बस के चालक अरविन्द कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम काजीपुर द्वारा तेज गति व लापरवाही से बस चलाकर टक्कर मार दी गई। दुर्घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे थाना पुलिस द्वारा तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


उप निरीक्षक वीरेन्द्र पाल सिंह एवं उप निरीक्षक जावेद अहमद ने बताया कि छात्रा के पिता ऋषिपाल पुत्र ओमी निवासी दौराला की तहरीर पर थाना लालकुर्ती पर धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर किया गया। पुलिस ने आरोपी चालक को जीरो माईल से गिरफ्तार कर लिया। दुर्घटना में प्रयुक्त सिटी बस को कब्जे में लेकर थाना लालकुर्ती में दाखिल किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here