Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 23, 2025

सीसीएसयू में सांसद ने किया टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सीसीएस विवि में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन, शिक्षा तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं को उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. राजकुमार संगवान उपस्थित रहे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रो-वीसी प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता ने की। सांसद डॉ. राजकुमार संगवान ने छात्रों से शिक्षा में प्रौद्योगिकी के महत्व को समझने और टैबलेट एवं स्मार्टफोन जैसे साधनों का उपयोग आत्मविकास के लिए करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह उपकरण केवल तकनीकी सुविधा नहीं, बल्कि ज्ञानार्जन और आत्मनिर्भरता का माध्यम हैं, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से भारतीय संस्कारों और नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य प्रोफेसरों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here