Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

गढ़ रोड को किया जा रहा चौड़ा, भविष्य में दौड़ेगी यहां मेट्रो


-श्रद्धापुरी फेस-टू से हापुड़ अड्डा चौराहा होते हुए गोकुलपुर गांव तक जाएगी ट्रेन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेट्रो का प्रथम कारिडोर तैयार है, कुछ ही दिनों में यह भूड़बराल यानी मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम तक यात्रा कराती हुई दिखाई देगी। रही बात दूसरे कारिडोर की तो वह कुछ वर्षों में तैयार होगा। दूसरा कारिडोर अभी भी प्रस्तावित है और उसे समाप्त नहीं किया गया है, इसीलिए गढ़ रोड पर वर्तमान में जो भी कार्य हो रहे हैं, उसमें मेट्रो कारिडोर का ध्यान रखा जा रहा है। सीएम ग्रिड योजना के तहत गढ़ रोड पर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है।

नया डिवाइडर और कलवर्ट तैयार किए जा रहे हैं। डिवाइडर इतना चौड़ा बनाया जा रहा है कि भविष्य में आसानी से उसमें मेट्रो के पिलर बनाए जा सकें। उसी तरह से कलवर्ट विभिन्न केबल डालने के बाद भी जगह छोड़ी गई है, ताकि भविष्य में मेट्रो से संबंधित केबल डाली जा सके। मेरठ में कई साल पहले मेट्रो के लिए राइट्स लिमिटेड ने दो कारिडोर के लिए डीपीआर बनाई थी। पहला कारिडोर था परतापुर से बेगमपुल होते हुए पल्लवपुरम फेस-वन तक और दूसरा था श्रद्धापुरी फेस-टू से हापुड़ अड्डा चौराहा होते हुए गोकुलपुर गांव तक।

सांसद अरुण गोविल ने उठाई इस कारिडोर की मांग
प्रथम कारिडोर पर ही देश की प्रथम रीजनल रैपिड रेल कारिडोर प्रस्तावित हो गया, इसलिए बाद में मेट्रो को रैपिड रेल के साथ ही समायोजित कर दिया गया। इसीलिए मेरठ में एक ही पटरी पर रैपिड रेल यानी नमो भारत व मेरठ मेट्रो दौड़ती दिखाई देंगी। रैपिड रेल दिल्ली तक जाएगी, जबकि मेट्रो भूड़बराल से आगे नहीं जाएगी। रही बात दूसरे कारिडोर की तो उसकी फिलहाल कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तय है कि उस पर कुछ साल में कार्य अवश्य होगा। हाल ही में सांसद अरुण गोविल ने भी इस कारिडोर की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई थी। यही नहीं उन्होंने तीसरा कारिडोर फुटबाल चौक से बागपत रोड फ्लाईओवर तक बनाने की भी मांग रखी थी।

बेगमपुल से जुड़ेगा दूसरा कारिडोर
दूसरे कारिडोर के लिए वैसे तो राइट्स ने डीपीआर बनाई थी, लेकिन नए बदलाव के कारण अब फिर से डीपीआर बनानी होगी। अब यह कारिडोर श्रद्धापुरी से शुरू होकर गोकुलपुर तक बनाने के बजाय बेगमपुल से गोकुलपुर या उसके आगे तक बनाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here