Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

स्कूल बस में लगी आग, सकुशल बचाए गए 17 बच्चे


-परतापुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, सेंट पेट्रिक एकेडमी स्कूल की थी बस

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को सेंट पेट्रिक एकेडमी की स्कूल बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में 17 बच्चे सवार थे। बस से धुआं निकलने और धमाका होने के बाद चालक वीर सिंह और कंडक्टर देवेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया। घटना उस समय हुई जब बस चालक और कंडक्टर छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रहे थे। बस में सवार बच्चों में हार्दिक, आराध्या, त्रिप्ता, विद्युन, मानव, ऋत्विक, समायरा, सुहानी, अमन अरोड़ा, प्रियांश, अराव, तृषा, कविश, अरिन, तनिषा, कबीर, ध्रुव शर्मा और संस्कार रत्नाया शामिल थे। घटना के बाद बच्चों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

अचानक लगी आग, बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी बस
एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 14:30 बजे सन पेट्रिक स्कूल की बच्चों से भरी बस में अचानक आग लगने की सूचना पर पुलिस को मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सकुशल बचा लिया। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस, परतापुर थाने से पहले रेलवे स्टेशन वाले कट पर पहुंची ही थी कि अचानक उसमें आग लग गई। क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी एवं प्रभारी निरीक्षक परतापुर के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम ने साहसिक कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों एवं बस चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

परतापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना
फायर ब्रिगेड को सूचित कर मौके पर बुलाया गया तथा पुलिस, फायर टीम एवं स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर नियंत्रण किया गया। इस दौरान ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर सुचारू यातायात सुनिश्चित किया गया। इस घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। केवल बस आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। थाना परतापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here