नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। गृह क्लेश के चलते ग्राम महादेव में बुधवार सुबह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब 10:24 बजे हुई। मृतका की पहचान ज्योति पत्नी नवीन के रूप में हुई। विवाहिता की शादी को लगभग आठ वर्ष हो चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के मायके व ससुराल पक्ष को बुलाया। दोनों पक्षों में बातचीत के बाद आपसी सहमति से पोस्टमार्टम न कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान एफएसएल फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और फोटोग्राफी की। पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को ससराल पक्ष के सुपुर्द कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment