Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 12, 2025

बहसूमा में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

 


नितय संदेश ब्यूरो

मेरठ। बहसूमा कस्बे में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजन (22) के रूप में हुई है। वह ट्रक चालक था। जो बहसूमा कस्बे के मोहल्ला बसी का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे राजन और उसका पड़ोसी सचिन आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। रात 9 बजे सचिन ने राजन को हंसापुर रोड स्थित प्लांट पर बुलाया। वहां दोनों में फिर झगड़ा हुआ। आरोप है कि सचिन ने तमंचे से राजन को गोली मार दी। मौके पर ही राजन की मौत हो गई। आरोपी सचिन शव को गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गया। रात 10 बजे तक जब राजन घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने थाने में सूचना दी।


थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस की दो टीमें लगाई गयी है। मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे। नामजद तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here