-मीनाक्षी भराला ने जसड सुल्तानपुर और कन्या इण्टर कॉलेज पूठखास
का किया निरीक्षण
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राज्य महिला आयोग की सदस्या मीनाक्षी भराला मंगलवार को राजकीय
पॉलिटेक्निक कॉलेज जसड सुल्तानपुर पहुंचीं और वहां का निरीक्षण किया। कॉलेज की
व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गयी।
सदस्या मीनाक्षी भराला ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा कॉलेज के पास में ही
निजी हास्टॅल क्यों चलाया जा रहा हैं? जबकि हास्टल की व्यवस्था कॉलेज के अन्दर ही उपलब्ध हैं। उपस्थिति पंजिका में
बहुत सारी कमियों पाई गयी, विधार्थियों की
अनुपस्थित पंजिका रजिस्टर में दर्ज नहीं पाई गयी। स्टॉफ की उपस्थिति
पंजिका उपलब्ध नहीं करायी गयी। निरीक्षण के दौरान खाने की व्यवस्था देखी गयी, जिसमें चावल तथा तेल
खराब क्वालिटी के पाए गए तथा वंडर तत्काल बदलने के लिए निर्देशित किया गया। कॉलेज में पानी कि उचित
व्यवस्था नहीं हैं, जिसकी जानकारी ग्राम
वासियों द्वारा दी गयी। स्टॉफ द्वारा कॉलेज में उपस्थित विधार्थियों को रूचि के साथ नहीं पढ़ाया जा
रहा।
कन्या कॉलेज में दरवाजों पर नहीं थी कुंडी
इसके अलावा, मीनाक्षी भराला द्वारा
राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज पूठखास का निरीक्षण किया गया। यहां कॉलेज के बोर्ड बदलने
के लिए निर्देशित किया गया। बाथरूम में पानी कि उचित व्यवस्था नहीं पाई गयी, साफ-सफाई भी संतोषजनक
नहीं पाई गयी तथा बाथरूम भी टूटे हुए पाए गए। कॉलेज के दरवाजों पर
कुण्डी तथा लॉक नहीं पाए गए।
बालिकाओं को हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी
कॉलेज में पता चला कि स्कूल बन्द होने के बाद बाहर से बच्चे आकर तोड़-फोड़
करते हैं, जिसके लिए सम्बन्धित
थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, कॉलेज में उपस्थित स्टाफ से बातचीत की गयी तथा उनसें समस्यों के बारे में पूछा
गया। कॉलेज में उपस्थित
बालिकाओं को हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी तथा कहा गया कि आप अपनी समस्यों को
मुझे मेरे पर्सनल नम्बर पर जानकारी दे सकती हों।
No comments:
Post a Comment