नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर में स्थापित गणपति प्रतिमाओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार को एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों तहसील रोड बिनोली रोड, बुद्ध बाजार, चौक बाजार, बस स्टैंड, रामलीला रोड, गंज बाजार तस्करगंज, सरधना की भीड़भाड़ वाली गलियों से होकर निकला। इस दौरान पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों में सुरक्षा का संदेश दिया और संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया। फ्लैग मार्च में सीओ सरधना आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी प्रताप सिंह, बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी राहुल कुमार, अशोक की लाट पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स शामिल रही। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे शांति व सौहार्द बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे।
शांति व सौहार्द बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगी पुलिस
एसपी देहात ने विभिन्न स्थानों पर रुककर नागरिकों को संबोधित किया और उनसे भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा, नगर में किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की गुंजाइश नहीं रहने दी जाएगी। पुलिस चौकस है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष गश्त लगाई जाए। असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखकर उन्हें जेल भेजा जाए।
No comments:
Post a Comment