अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। बुधवार सुबह गांव मौडकला में एक किसान के खेत में विशालकाय अजगर मिलने से खेत पर काम कर रहे किसान के होश उड़ गए। किसान ने डायल 112 व वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना के बाद डायल 112 व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अजगर को रेस्क्यू किया।
गांव मौडकला निवासी किसान अजय कुमार व सुमित कुमार अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। इस बीच गन्ने के खेत में उसे विशालकाय अजगर दिखाई दिया। जिससे उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर जंगल में काम कर रहे ग्रामीण एकत्रित हो गए और सूचना पाकर गांव से भी एकत्रित होकर ग्रामीण खेत पर पहुंचे। वन विभाग की टीम व डायल 112 को सूचित किया गया। विशालकाय अजगर को देखने के लिए खेत में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। डायल 112 व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से विशालकाय अजगर को काफी मशक्कत के करने के बाद रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई। अजगर करीब 12 से 15 फुट लंबा बताया जा रहा है। अजगर को आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया है।
No comments:
Post a Comment