Breaking

Your Ads Here

Friday, August 29, 2025

बारिश से शहर बना तालाब, घुटनों तक सड़क पर भर गया पानी

-निगम की पोल खुली, घरों में घुसा गंदा पानी, जलभराव से यातायात रहा बाधित

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शुक्रवार सुबह तेज बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। पॉश इलाकों से लेकर तंग गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। सड़कों पर जलभराव और जाम की स्थिति बन गई, जिससे वादकारियों और अधिवक्ताओं को कचहरी पहुंचने में भारी असुविधा हुई।

मेरठ बार एसोसिएशन ने इस स्थिति को देखते हुए प्रस्ताव पारित किया कि कोई वाद खारिज न किया जाए, एकतरफा कार्यवाही न हो और अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी न किए जाएं। एसोसिएशन ने जनपद न्यायाधीश से अनुरोध किया कि सभी अधीनस्थ न्यायालयों को इस संबंध में निर्देश दिए जाएं, ताकि अधिवक्ताओं और वादकारियों को राहत मिल सके। दूसरी ओर, बारिश के बाद दिल्ली रोड पर जलभराव हो गया। सड़क पर भरे पानी से बचने के लिए वाहन सिर्फ एक लेन से गुजरे, जिससे यातायात धीमा और जाम जैसी स्थिति बनी रही। वहीं, अहमदनगर इलाके में फिर से दुकानों और प्रतिष्ठानों में पानी भर गया। बेसमेंट और दुकानों में पानी घुसने से लाखों रुपए का माल खराब हो गया। व्यापारियों ने खुद सामान निकालकर बचाने की कोशिश की, लेकिन कपड़ा और अन्य सामान नाले के पानी से बर्बाद हो गया। इससे पहले भी बारिश में नुकसान हुआ था, लेकिन नगर निगम ने कोई स्थाई समाधान नहीं किया। अब व्यापारी रोज-रोज की इस समस्या से परेशान हो चुके हैं।

इस बार मॉनसून सामान्य से ज्यादा सक्रिय रहा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में मेरठ में केवल 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो अनुमानित 6.2 मिलीमीटर से करीब 68% कम रही। हालांकि, इस सीजन (1 जून से 28 अगस्त) तक शहर में 456.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य अनुमान 399.2 मिलीमीटर से करीब 14% अधिक है। यानी इस बार मॉनसून सामान्य से ज्यादा सक्रिय रहा है।
अगले 5 दिन का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में मेरठ में बरसात और बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव होगा, लेकिन नमी का स्तर ऊंचा बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार और रविवार को बारिश तेज हो सकती है, जिससे सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित हो सकता है।

तारीख अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

30 अगस्त 33 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्सियस

31 अगस्त 32 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस

1 सितंबर 31 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस

2 सितंबर 33 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्सियस

3 सितंबर 34 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस
झमाझम बारिश ने मौसम बनाया सुहाना
मवाना में शुक्रवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। सुबह अचानक करीब दस बजे से काली घटा छा गई। हल्की बूंदाबादी के साथ ही 11 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। तापमान में तेजी के साथ गिरावट महसूस की गई। गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। उधर, बारिश के चलते बिजली सप्लाई भी प्रभावित हो गई है। न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here