Breaking

Your Ads Here

Friday, August 29, 2025

गणेशोत्सव: भजन संध्या, शोभायात्रा एवं नृत्य नाटिका का हुआ मंचन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में गणेश चतुर्थी के महापर्व पर आयोजित दसदिवसीय गणेशोत्सव-2025 के तीसरे दिन भजन संध्या, शोभायात्रा एवं नृत्य नाटिका का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

श्री वेंक्टेश्वरा के खेल परिसर स्थित गणेश पंडाल में गणेशोत्सव-2025 के तीसरे दिन आयोजित भजन संध्या एवं विशेष पूजा का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, डॉ. सुप्रीति भटनागर, डॉ. सचिन टूटू, डॉ. बीएस त्यागी आदि ने गणपति की वंदना करके किया। अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने कहा कि गणेश चतुर्थी/गणेशोत्सव का सिर्फ आध्यात्मिक/धार्मिक महत्व ही नहीं है, बल्कि यह हमें एकता, सदभाव एवं राष्ट्रप्रेम से भी जोड़ता है। 

इस अवसर पर डीन मेडिकल संजीव भट्, डॉ. अनुभव भटनागर, डॉ. रोहन सुरैना, डॉ. दीक्षान्त, डॉ. प्रणव ठाकरे, डॉ. मानसी, दीक्षांक, कार्यक्रम संयोजक अनिकेत पन्त, अभिषेक कटियार, वेदान्त पाटिल, आईना माथुर, हर्षवर्धन, मिहिर दावले, मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here