नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। मिल रोड स्थित कल्याण सिंह में नशे के
आदी एक युवक ने खुद को ब्लेड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर लिया। इलाज के लिए ले
जाते समय उसकी मौत हो गई।
घायल यूसुफ के छोटे भाई अफजल ने बताया कि करीब रात 11:30 बजे उनके भाई ने अधिक शराब पी ली थी। नशे की हालत में उसने हाथ में ब्लेड लेकर पहले अपने पेट और सीने में, फिर गले में कई बार वार किए। आवाज सुनकर बड़े भाई असलम और मोहल्ले के लोग दौड़े तो यूसुफ खून से लथपथ था। सीएचसी के इमरजेंसी डॉक्टरों ने बताया, युवक को गंभीर हालत में लाया गया था। गले और पेट पर गहरे कट के कारण अत्यधिक खून बह चुका था। हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही
टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में परिजनों ने आत्मघाती कदम के पीछे नशे की लत को
कारण बताया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की जांच जारी
है।
No comments:
Post a Comment