-डीएम ने बनाया नोडल अधिकारी बनाया, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। किसानों की समस्याओं का निदान जिला कृषि अधिकारी करेंगे। डीएम ने उनको नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन ने 11 अगस्त को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला था, जिसमें लगभग 3500 से अधिक ट्रैक्टर शामिल हुए थे। कमिश्नरी पर किसान, मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया था और अनिश्चितकालीन धरना दिया था, जो कि दो दिन चला, उसके बाद जिलाधिकारी के नेतृत्व में वार्ता हुई, जिसमें अपर मंडलायुक्त समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
ऊर्जा भवन में प्रबंध निदेशक ईशा दुहन से प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की। मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया। जिलाधिकारी वीके सिंह ने किसानों के ज्ञापन के समाधान के लिए जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह को नोडल अधिकारी बनाया है, जिस पर कृषि अधिकारी ने किसानों को लिखित रूप से सभी समस्याओं के समाधान का जवाब जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को दे दिया हैं, जिसमें 156 शिकायतों का विवरण दिया गया है। 86 समस्याओं का समाधान करना अंकित है, 84 समस्याओं के समाधान से किसान संतुष्ट है। दो समस्याओं अटौला इंटरचेंज और एक्सप्रेस वे के बराबर में खेत के रस्ते से अस्तनुष्ट थे, जिनका समाधान 15 दिन में करने का आश्वासन एनएचआई ने दिया है, 9 समस्याओं के समाधान को एक माह में करने की बात कही है। 31 समस्याओं के समाधान मार्च हो जाएंगे। 40 समस्या को शासन संबंधित बताई गई, जिस पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बदलाव की मांग की।
एक सप्ताह बाद मंडलायुक्त से मिलेंगे किसान
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि अगले सप्ताह किसानों के प्रतिनिधिमंडल को मंडलायुक्त ने मिलने और वार्ता करने के लिए बुलाया है। किसानों ने सहमति जताई है। बताया कि किसान समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। हर हालत में किसानों के समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे, जल्द इन समस्याओं का सही निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन दोबारा करने से पीछे नहीं हटेंगे।
तहसील मवाना का घेराव कर किसानों ने मांगा 450 रुपये कुंतल गन्ना मूल्य
मेरठ। भाकियू मंडल सचिव युवा राजीव गुर्जर व वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष युवा लोकेश सिवाच के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को मवाना के मेरठ रोड बिजलीघर से तहसील तक ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
देश भक्ति गीगों की धुन पर हाथों में तिरंगा व यूनियन के झंडे लेकर काफिले के साथ सैकड़ों किसान पदयात्रा करते हुए तहसील पहुँचे, जिसमें तमाम ट्रैक्टर व निजी वाहन शामिल रहे। तहसील पहुँचकर किसानों ने पंचायत की व क्षेत्रीय किसानों की तमाम समस्याओं पर चर्चा की। पदाधिकारियों ने एसडीएम मवाना को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों को खाद यूरिया की आपूर्ति में भारी कमी व नैनो यूरिया को किसान पर जबरन ना थौपा जाए। जिले भर के देहात क्षेत्र को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। आगामी सत्र में गन्ने का समर्थन मूल्य 450 कुंतल किया जाए। किसानों के नलकूप के विद्युत बिल माफ किए जाएं। घर व नलकूप पर स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। जिले में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के सभी प्रभावित किसानों को तत्काल राहत व उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए। हस्तिनापुर चाँदपुर मार्ग पर आवश्यक पुलियों का निर्माण कराया जाए।
ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में रवींद्र दौरालिया, महकार सिंह, मास्टर जगशोरण, रहमान गांधी, मिंटू दौराला, विनीत सांगवान, प्रशांत सकोती, कैप्टन कपिल शर्मा, शिवम सिवाच, महासिंह मवाना, सुरेंद्र सिंह तिगरी, अमरदीप तिगरी, श्रीपाल कोहला, हरेंद्र मुबारकपुर, अजय वीर भड़ाना आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment