Breaking

Your Ads Here

Friday, August 29, 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), फिट इंडिया अभियान तथा खेलो भारत के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन “एक घंटा मैदान में” पहल के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में किया गया।

राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने अद्भुत खेल कौशल से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। इस दिवस का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि जागृत करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। “एक घंटा मैदान में” पहल फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा शारीरिक गतिविधि और खेल के लिए प्रोत्साहित करना है।
सीसीएसयू की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला  के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन 29 अगस्त को महिला एवं पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। बैडमिंटन मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आज खेले गए मैचों में—

पुरुष एकल के 17 मैच,

पुरुष डबल्स के 21 मैच,

महिला सिंगल्स के 11 मैच, तथा

महिला डबल्स के 16 मैच खेले गए।


इन सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले 30 अगस्त को खेले जाएंगे, जिसके बाद विजेताओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इस अवसर पर चीफ़ प्रोक्टर प्रो० बीरपाल सिंह, चीफ़ वार्डन एवं प्रो० इंचार्ज फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स प्रो० दिनेश कुमार, डीन ऑफ़ एजुकेशन प्रो० राकेश गुप्ता, डॉ. दाऊ दयाल यादव, आदित्य कुमार, करण कुमार, मौसम चौहान, संदीप रंधावा, अंकुश कुमार, दिनेश कुमार, अश्वनी कुमार सहित अनेक खिलाड़ी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला 
 ने कहा कि “खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का भी प्रतीक हैं। मान्य कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को खेल और फिटनेस गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान कर रहा है।”

प्रोफेसर इंचार्ज दिनेश कुमार (शारीरिक शिक्षा विभाग) ने बताया कि “विश्वविद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने और फिटनेस की ओर सभी का ध्यान केंद्रित करने के लिए यह खेल प्रतियोगिताएं सत्र के आरंभ से ही निरंतर आयोजित की जा रही हैं। यह पहल छात्रों के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास को सशक्त बनाने में सहायक है।”

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन 30 अगस्त को साइक्लोथॉन, फिटनेस चैलेंज और भाषण ओलंपिक के साथ बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले भी होंगे। विश्वविद्यालय परिसर खेल और फिटनेस की भावना से सराबोर रहा तथा खिलाड़ियों और विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here