Breaking

Your Ads Here

Friday, August 29, 2025

बारिश के कारण गिर गई लावड़ पुलिस चौकी की छत, बड़ा हादसा टला



-जर्जर अवस्था में है पुलिस चौकी, पानी भरने से हुआ जलभराव

नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। शुक्रवार को सुबह हुई तेज़ बारिश के कारण कस्बे में स्थित पुलिस चौकी की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कोई भी पुलिसकर्मी या नागरिक घायल नहीं हुआ।

बारिश और छत गिरने के कारण चौकी के भीतर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे कामकाज प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर नगर पंचायत ने तुरंत टैंकर भेजकर पानी को बाहर निकलवाया। यह घटना पुलिस चौकी की जर्जर हालत को उजागर करती है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। लावड़ पुलिस चौकी सिर्फ कस्बा ही नहीं, बल्कि आसपास के 12 गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालती है, जहां लगभग 80 हज़ार लोग रहते हैं।

थाना बनाने का प्रस्ताव दो बार हुआ खारिज
स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लावड़ पुलिस चौकी को थाने में अपग्रेड करने के लिए दो बार प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन दोनों बार निराशा ही हाथ लगी। जर्जर इमारत और बड़ी आबादी की जिम्मेदारी को देखते हुए चौकी को जल्द से जल्द थाने में बदलने की मांग फिर से जोर पकड़ रही है।

पानी भरने से काम होता है प्रभावित: चौकी प्रभारी
लावड़ चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सैनी का कहना है कि टूटी कड़ियां एवं चौकी में पानी के भर जाने से सरकारी काम भी बाधित हो जाता है, जिसमें हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here