नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्युत प्रशिक्षण संस्थान निकट विद्युत ऊर्जा भवन एवं बैडमिन्टन हॉल विक्टोरिया पार्क में किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी खेलों के प्रति जागरूक रहें अधिक से अधिक संख्या में, खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। खेल भावना से किया गया उत्कृष्ठ प्रदर्शन न केवल प०वि०वि०एन०एल० डिस्कांम का नाम रोशन करेगा बल्कि यहाँ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।
विजेताओं को संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एन०के० मिश्र निदेशक (तकनीकी) एवं आशु कालिया निदेशक (का० एवं प्रशा०) द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलका तोमर (अर्जुन अवार्डी) एवं स्पोर्ट आफिसर भी उपस्थित रहीं। उन्होनें पश्चिमांचल निगम के खिलाडियों को और अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया।
आज बैडमिंटन प्रतियोगिता का सेमी फाईनल एवं फाईनल मुकाबले बैडमिंटन हॉल, विक्टोरिया पार्क मेरठ में आयोजित हुए। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में महिला वर्ग मे प्रथम स्थान शालू, द्वितीय स्थान रिशू एवं तृतीय स्थान आयुषि ने प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान दीपक सिंह, द्वितीय स्थान श्री प्रदीप तिवारी एवं तृतीय स्थान दिग्विजय ने प्राप्त किया। इसी प्रकार अधिकारी वर्ग में प्रथम स्थान सौरभ मंगला, द्वितीय स्थान मुनीश चोपडा एवं तृतीय स्थान गुरजीत सिंह ने प्राप्त किया। मैच रैफरी सांरग सैनी, शशांक शर्मा, विशेष ककरान, जतिन गुप्ता व अनुज पाल रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडी बिजेन्द्र सिंह, जतन सिंह, राजेश चौधरी, फातिमा खातून, मांगे राम, जितेश ग्रोवर आदि को सम्मानित किया गया। समापन समारोह का संचालन श्री दिलमणि थपलियाल द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त उ०प्र० पावर सेक्टर अन्तक्षेत्रीय / अर्न्तपरियोजना / अर्न्तडिस्काम प्रतियोगिता मे विभिन्न प्रकार के खेलो में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को प्रबन्ध निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता के 07 खिलाडी, पावर लिफ्टिंग के 07 खिलाडी, बाडी बिल्डिंग 04 खिलाडी, कबड्डी के 08 खिलाडी, रस्साकसी के 08 खिलाडी, किकेट के 14 खिलाडी एवं एथलेटिक्स के 05 खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता मे बिजेन्द्र सिंह, कार्यकारी सहायक, जतन सिंह, कार्यकारी सहायक, कार्यालय प्रबन्ध निदेशक, संजय जैन, कार्यकारी सहायक, वि०न०वि०ख०, कांठघर मुरादाबाद, बालेन्द्र कुमार, कार्यकारी सहायक, वि०न०वि०ख० मेरठ, राजन तोमर कार्यकारी सहायक, वि०वि०ख०-बुढाना, तेरस चौहान टी0जी0-2, वि०न०वि०ख०, बुलन्दशहर एवं इमरान आलम, शिविर सहायक, वि०वि०ख०-लोनी को सम्मानित किया गया।
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जितेश ग्रोवर, कम्पनी सचिव, कार्यालय प्रबन्ध निदेशक, शिवम गुप्ता, अवर अभियन्ता, वि०वि०ख०-चतुर्थ मेरठ, नीरज अग्रवाल, कार्यकारी सहायक, मु०अभि० (वि०), गाजियाबाद क्षेत्र-तृतीय गाजियाबाद, ब्रज किशोर उपखण्ड अधिकारी, वि०वि०ख० सरसावा, सहारनपुर, अमित राठी लेखाकार, अधि०अभि० वि० कार्य खण्ड, मुरादाबाद, हर्ष कुमार, कार्यकारी सहायक विद्युत नगरीय वितरण वाणिज्य-द्वितीय, मेरठ एवं मो० फरमान टी०जी०-2 वि०वि०खण्ड प्रथम-मुरादाबाद को सम्मानित किया गया।
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगता में फजलुर रहमान टी०जी०-2 वि०वि०ख०-बबराला, गोपाल यादव टी०जी०-2 वि०वि०ख०-द्वितीय रामपुर, श्री भरत टी०जी०-2 वि०न०वि०ख०-तृतीय मुजफ्फरनगर एवं अभिषेक सिंह कार्यकारी सहायक, मुख्य अभियन्ता (वि०) नोएडा क्षेत्र, नोएडा को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment