Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 12, 2025

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दी पीड़ितों की सांत्वना


नित्य संदेश ब्यूरो 
जानीखुर्द। क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास में हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक जत्था पीड़ितों के आवास पर पहुंचा। नेताओं ने पीड़ितों से मामले की जानकारी जुटाई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

कस्बा सिवालखास के तीन बच्चे ऋतिक, मानवी और शिवांश की मौत का मामला इस समय सुर्खियों में है और लगातार विभिन्न दलों के नेता पीड़ितों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सोमेन्द्र ढाका, जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष इंतजार अली सहित कई नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। नेताओं ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और मांग करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के साथ घटना का खुलासा हो।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here