नित्य संदेश ब्यूरो
गंगानगर। स्वतंत्रता दिवस
के अवसर पर कसेरूखेड़ा व्यापार संघ द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम मैन बाजार में
किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं
समाज सेवी शिवकुमार शर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ता राजीव रस्तोगी द्वारा ध्वजारोहण
किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए शिवकुमार शर्मा ने कहा, 15 अगस्त एक सामान्य तारीख नहीं, बल्कि यह दिन उन सभी वीर शहीदों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमें यह आजादी दिलाई, उनकी शहादत, उनका संघर्ष और उनका बलिदान हमारे देश की नींव है। इन
वीर क्रांतिकारियों के कारण ही आज हम एक स्वतंत्र और गौरवपूर्ण राष्ट्र के नागरिक
हैं। शिवकुमार शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से हम घर में देवी देवताओं की पूजा करते
हैं, उसी प्रकार से हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों की भी
पूजा करनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल
अध्यक्ष मनोज धस्माना, पारस गुप्ता, अजय रस्तोगी, जियालाल सहित क्षेत्र के समस्त
व्यापारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment