नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस की
पूर्व संध्या पर साइक्लोमेड फिट इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में
216 किलोमीटर लंबी
साइक्लिंग राइड का आयोजन किया। इस राइड को जिला सहकारी बैंक से यातायात निरीक्षक ने
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइक्लोमेड फिट इंडिया के संस्थापक डॉ. अनिल नौसरान ने बताया कि यात्रा मेरठ से शुरू होकर मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत जनपदों
से होकर गुजरी। स्वतंत्रता दिवस की सुबह 7 बजे मेरठ में संपन्न
हुई। इसमें साइक्लोमेड फिट इंडिया के वरिष्ठ सदस्य नविंदर सिंह (70 वर्ष), मुकेश चौधरी और हेमंत
कुमार शामिल रहे। रात 9 बजे मुजफ्फरनगर
पहुँचने पर टीम का सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने भव्य स्वागत किया। पूरी यात्रा के
दौरान चारों जिलों की पुलिस ने सुरक्षा हेतु एस्कॉर्ट उपलब्ध कराया।
No comments:
Post a Comment