नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश कुशवाहा द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई। एडवोकेट मध्यस्थकरता के साथ की गई ये मीटिंग 14-न्यायालय भवन के प्रथम तल पर स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में हुई।
मीटिंग में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मध्यस्थ राष्ट्र के नाम अभियान चलाया गया, अब तक की हुई प्रगति के बारे में विश्लेषण किया गया। दिशा-निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। मीटिंग में बताया गया कि कोई भी व्यक्ति, जिसके मामले कोर्ट मे लंबित है, वह अपने केस रेफर कराकर मेडिएशन के लिए अभियान का लाभ प्राप्त कर सकता है। अपने वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कर सकता है। अभियान का लाभ प्राप्त करने के दो तरीके हैं। न्यायालय में आवेदन दें, जहां मुकदमा लंबभीत है, या फिर पक्षकार सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के नाम एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्रावली प्रेषित करवा सकता है।
इस अभियान का भाग बनने के लिए लिखित में देकर मध्यस्थ के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अब तक इस अभियान में काफी प्रगति है एवं लोगों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए 30 सितम्बर तक अपनी पत्रावली भिजवाई जा सकती हैं।
मीटिंग का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा किया गया। मीटिंग में एडवोकेट मध्यस्थकरता पंकज जैन, वेद प्रकाश, सूर्य प्रताप सिंह, सुबोध गर्ग, प्रेमलता आदि द्वारा अपने विचार एवं समस्या रखी गई।
No comments:
Post a Comment