Breaking

Your Ads Here

Monday, August 4, 2025

चार छात्राओं ने बनाई तिरंगा राखी, रही आकर्षण का केंद्र

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। रक्षाबंधन के अवसर पर डीएम पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने अनोखी पहल करते हुए स्वयं अपने हाथों से राखियाँ तैयार कीं, जो राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन के वीर सैनिकों एवं अधिकारियों की कलाइयों की शोभा बढ़ाएँगी। छात्राओं ने देश के रक्षकों के प्रति प्रेम, सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए हर राखी में अपनापन और स्नेह पिरोया। विद्यालय की चार छात्राओं द्वारा बनाई गई तिरंगा राखी आकर्षण का केंद्र रही।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा, "हमारे स्कूल की छात्राओं द्वारा बनाई गई ये राखियाँ केवल धागे नहीं हैं, यह देशभक्ति, स्नेह और गर्व की मजबूत डोर हैं। ऐसे प्रयास न केवल सैनिकों को भावनात्मक संबल देते हैं, बल्कि बच्चों को भी देश के प्रति ज़िम्मेदारी का बोध कराते हैं।" इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद सिंह, भागेश्वरी चौधरी, दीपा त्यागी, सरिता, कुमकुम तिवारी, इंदु गुप्ता, रूबी हूण सहित राखी बनाने वाली छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here