नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। नगर के विभिन्न मंदिर में आखरी सावन माह की भव्य आरती के साथ हुई। सोमवार सुबह सात बजे मंदिरों में आरती का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मिलकर हिस्सा लिया।
मंदिर परिसर हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। मंत्रोच्चार घंटियों की आवाज और भक्ति गीतों की धुन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान शिव की आराधना की और अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजकों ने बताया कि पूरे सावन माह में रोज विशेष पूजा अर्चना और आरती होगी। हस्तिनापुर पांडेश्वर मन्दिर में दूर-दूर शहर एवं गांव से आए श्रद्धालुओं ने आखरी सावन माह में जलाभिषेक किया और अपने परिवार सुख शांति की प्रार्थना करके दीप प्रज्ज्वलित करते हुए महाकाल के जयकारे लगाए।
No comments:
Post a Comment