अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज में स्वर्गीय बलबेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय रामलाल में बच्चों को टीसी ने देने का मामला सामने आया है।
क्षेत्र के एक निजी स्कूल स्वर्गीय बलबेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय रामराज द्वारा ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) न देने और छात्र के परिजनों से स्कूल संचालक द्वारा की गई अभद्रता का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र के माता-पिता विद्यालय से टीसी मांगने गए थे, लेकिन संचालक ने न सिर्फ टालमटोल की, बल्कि आवश्यकता से अधिक पूछताछ करते हुए परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनका बच्चा अब दूसरे शहर में पढ़ाई के लिए जाने वाला है और टीसी की सख्त आवश्यकता है, लेकिन विद्यालय प्रशासन लगातार टीसी के लिए आज कल टाल रहा है। बुधवार को जब माता-पिता विद्यालय पहुँचे तो संचालक ने टीसी देने से इनकार कर दिया और कहा कि बिना "प्रक्रियात्मक शुल्क" के कोई प्रमाणपत्र नहीं दिया जाएगा।
संचालक के इस व्यवहार से नाराज अभिभावकों ने रामराज चौकी पर संचालक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि यह विद्यालय पहले भी इस तरह के मामलों में विवादों में रहा है। शिक्षा विभाग को इस प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। अभिभावकों ने विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अभिभावकों का कहना है कि इस तरह के विद्यालयों में बच्चों को सभी उचित समय पर टीसी और प्रमाणपत्र नहीं मिलते, जिससे वे भटकते रहते हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए बाधित होना पड़ता है।
जब इस बारे में स्कूल संचालक अंशुल अत्रेय से बात करनी चाही तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
No comments:
Post a Comment