रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर मिहिर भोज गुर्जर सम्राट की मूर्ति पर माला अर्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष चरण सिंह एडवोकेट ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास पूरे देश में दूसरों की रक्षा में परोपकार के लिए माना जाता है, इसलिए उनके महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए तथा आजद समाज पार्टी की नीतियों को बताते हुए उससे जुड़ने का आह्वान किया। कोर कमेटी सदस्य बृजमोहन, डॉ. ओम प्रकाश, संजीव पाल, डॉ. अमित गुर्जर, डॉ. सौरभ, युवा समाजसेवी नेता मोनू तोमर, जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड-32 ने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर भीम सिंह, नितिन सतवाई, राम किशोर, फहीम, श्रीचंद, मनोज पाल, संजय बंसल, ओमपाल, विकास कुमार, अंशुल पोसवाल ने राजा मिहिर भोज के चित्र पर पुष्पित किए।
No comments:
Post a Comment