Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर



टाउनशिप का शिलान्यास पर किया धन्यवाद, फफूंडा में हाईस्कूल और किसानों की समस्याओं का हल निकालने की मांग 

नित्य संदेश ब्यूरो 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने बुधवार को लखनऊ में भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। 

इस अवसर पर उन्होनें मुख्यमंत्री योगी का 49-मेरठ दक्षिण विधानसभा में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही टाउनशिप का शिलान्यास/भूमि पूजन करने हेतु आभार व्यक्त किया और पूर्व में प्रेषित किये गये जनपद मेरठ के 17 हजार करोड़ रूपयों के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा भी की। साथ ही उन्होनें अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फफूंडा (मेरठ) स्थित जूनियर हाईस्कूल को हाईस्कूल में उच्चीकृत करने की मांग की। उन्होनें कहा कि ग्राम फफूंडा की आबादी लगभग 15 हजार है। ग्राम में कोई भी सरकारी हाईस्कूल न होने के कारण छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिये ग्राम से बाहर जाना पड़ता है जिसमें उनका अधिकतर समय यात्रा में ही निकल जाता है। 

इसके साथ ही सोमेन्द्र तोमर ने मेरठ विकास प्राधिकरण की गंगानगर, लोहियानगर एवं वेदव्यासपुरी आवासीय योजनाओं के किसानों को मिलने वाले बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि के वितरण में आ रही व्यवधान को जल्द से जल्द दूर की भी मांग की। उन्होनें बताया कि 2017 में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इन योजनाआंे के छोटे किसानों को चेक का वितरण किया गया था और बड़े किसानों को चेक के साथ भूखण्ड देने का आश्वासन दिया गया था। मध्य में लॉकडाउन लगने के कारण यह प्रकिया बीच में रूक गई। 

सोमेन्द्र तोमर ने इनकी समस्याआंे का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here