-परिजनों ने जिम संचालक पर लगाया आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि अमन की मौत महज हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। जिम संचालक पर कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के लिसाड़ी रोड पर मौजूद अमन विग बॉक्स जिम में पिछले तीन सालों से कसरत करने जाता था। जिम मालिक काशिफ और उसके कर्मचारी अमन से हर महीने 22 सौ रुपए लेते थे। बीती 6 जून की रात करीब 9:30 बजे अमन रोज की तरह जिम गया था। इसी दौरान वहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जिम में करंट काशिफ ने फैलाया हुआ था, जो साजिश थी। आरोप लगाया कि जिम के मालिक ने अमन को बचाने के बजाय ढकेल कर अलग नहीं किया। जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई। अमन को पहले इन्सपार्यर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसे मैक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया।
रुपयों को लेकर चल रहा था विवाद
अमन के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिम मालिक काशिफ और उसके साथी जानबूझकर करंट छोड़कर अमन की हत्या की साजिश में शामिल हैं। परिवार का कहना है कि जिम मालिक ने फीस के नाम 66 सौ रुपए जबरन वसूले थे और विवाद भी चल रहा था। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी से मामले की शिकायत की है। एसपी ने जांच के बाद उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment