Breaking

Your Ads Here

Friday, August 8, 2025

भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। प्राचीन गांधारी सरोवर के मैदान में बीती रात चतुर्थ भव्य विशाल जागरण आयोजित किया गया, जिसमें भजन गायको ने एक से एक बढ़कर भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वही सैकड़ो महिला पुरुष ने धर्म लाभ उठाया वहीं विशाल भंडारे को आयोजन किया गया जागरण में शिव तांडव विशेष झांकी प्रस्तुत की गई भजन गायको में अमित शर्मा दीपक बृजवासी सोनू बहरामपुरिया दीपक वशिष्ठ ने पहुंच कर श्रद्धालुओं को एक से बढ़कर एक भजन सुनाए कार्यक्रम नरेश गुर्जर मनोज प्रजापतिविनय चौधरी विजेंद्र भाटी सत्येंद्र गुर्जर अंकित गुर्जर संजीव गुप्ता सते गुर्जर आदि लोग का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here