नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श.मं.पा. राजकीय स्नातकोत्तर
महिला महाविद्यालय में "हर घर तिरंगा" अभियान का आयोजन किया गया। जिसके
तहत एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी
गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर तथा प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के
नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर माधवपुरम
सेक्टर-2 और 4 में होती हुई वापस महाविद्यालय
परिसर में समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने हरी झंडी
दिखाकर किया। संचालन एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार ने किया। रैली में 20 एनसीसी
कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। प्राध्यापक प्रोफेसर सत्यपाल सिंह राणा, डॉ. भावना सिंह, डॉ. शालिनी सिंह ने रैली में
सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment