नित्य संदेश ब्यूरो
मुंडाली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अजराड़ा के पंचायत भवन में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के पास लगे ट्रांसफार्मर में देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई। धीरे-धीरे आग ने पंचायत भवन की दीवार से सटे तारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पंचायत कार्यालय में रखे कागजात और सामान भी आग की लपटों की चपेट में आ गए। ग्राम प्रधान अब्दुल वाहिद ने बताया कि जब सुबह पंचायत भवन का कार्यालय खोला गया तो अंदर जलने की तेज गंध और धुएं के निशान दिखाई दिए। तब जाकर घटना की जानकारी ग्रामीणों और अधिकारियों को हुई। पंचायत भवन में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फर्नीचर और दफ्तरी सामान जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर की सप्लाई को बंद कर दिया। वहीं ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से पंचायत भवन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment