Breaking

Your Ads Here

Monday, August 11, 2025

महाराणा प्रताप बोर्ड पर लिख दिया “जय भीम”, ग्रामीणों में आक्रोश



नित्य संदेश ब्यूरो

सरूरपुरथाना क्षेत्र के गोटका गांव में सोमवार को एक विवादित घटना ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया। बाहरी छोर पर द्वार के पास लगे महाराणा प्रताप के सम्मान में बनाए गए बोर्ड पर अज्ञात व्यक्ति ने पेंट से बड़े अक्षरों में जय भीमलिख दिया। सुबह जब ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए और नाराजगी जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।


ग्रामीणों का कहना है कि महाराणा प्रताप का बोर्ड गांव की शान और गौरव का प्रतीक है, ऐसे में इस तरह की लिखावट करना एक सुनियोजित प्रयास है जो समाज में वैमनस्य फैलाने और माहौल खराब करने के उद्देश्य से किया गया है। आरोप लगाया कि यह कार्य किसी असामाजिक तत्व द्वारा जानबूझकर किया गया है, ताकि जातीय तनाव पैदा हो और गांव की एकता को नुकसान पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पहले भीड़ को शांत कराने के लिए समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि दोषी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं फिलहाल पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया है

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here