नित्य संदेश ब्यूरो
जानीखुर्द। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय धौलड़ी में धौलड़ी यूथ फाउंडेशन की तरफ़ से स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकगण मौजूद रहे और बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया।
शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बच्चों ने खो खो, दौड़, रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने खेलों में न केवल अपनी प्रतिभा दिखाई बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का भी परिचय दिया। स्पोर्ट्स डे के अवसर पर धौलड़ी यूथ फाउंडेशन एवं शिक्षकगणों ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किया गया, ताकि वे खेलों से जीवन के असली सबक सीख सकें। कार्यक्रम में मुस्तफा राजपूत, गुलज़ार, सैफ़, वसीम, फरमान, पूर्व अध्यक्ष इस्लाम, तथा मौजूदा अध्यक्ष आशू फ़रीदी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment