रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। बसपा नेता चरणसिंह जाटव अमरसिंहपुर की याद में आंखों का बड़ा कैंप लगाया गया, जिसमें 105 मरीजों की फ्री जांच की गई। 10 मरीजों की आंख में मोतियाबिंद निकला, मरीजों को फ्री आंखों की दवाई दी गई।
इस मौके पर डॉ. सुशील चौधरी ने नेता के अच्छे कार्य बताए और उन्होंने कहा आंखों को रोशनी देना बहुत बड़ा धर्मार्थ कार्य है, ऐसे कार्य और कैंप लगते रहे, ताकि लोगों को आंखों से परेशानी नहीं उठनी पड़े। डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल द्वारा आंखों की सभी बीमारियों की जांच की गई। इस मौके पर अनिल डीलर, नीरज चौधरी, ओमप्रकाश, चंदर, मौलाना अजीज, इकरामुद्दीन, महेनूर, रिपुदमन, विजयपाल, ओमपाल, प्रमोद आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment